Movie prime

झारखंड पुलिस की बड़ी कामयाबी...TSPC नक्सली संगठन के दो एरिया कमांडरों का आत्मसमर्पण

Jharkhand Desk: पुलिस को नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में एक निर्णायक सफलता मिली है. चतरा और पलामू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने टीएसपीसी नक्सली संगठन के दो खूंखार एरिया कमांडरों ने आग्नेयास्त्रों समेत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

 
Anti Naxal

Jharkhand Desk: पुलिस को नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में एक निर्णायक सफलता मिली है. चतरा और पलामू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने टीएसपीसी नक्सली संगठन के दो खूंखार एरिया कमांडरों ने आग्नेयास्त्रों समेत पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

Chatra Police

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी सुनील भास्कर के सामने दोनों नक्सलियों ने सरेंडर किया. इसे चतरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने नक्सली कुणाल को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया. एसपी की बातों से सहमत होकर नक्सलियों ने हथियार डालने का निर्णय लिया.

नक्सलियों ने अपने साथ एक एसएलआर, एक सेमी राइफल और लगभग 200 जिंदा कारतूस पुलिस के समक्ष जमा किए. पुलिस ने बताया कि चतरा सहित पूरे झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. पिछले कुछ महीनों में कई अन्य नक्सली भी आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इस आत्मसमर्पण से न केवल पुलिस की सफलता बढ़ी है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है.