झारखंड में स्वास्थ्य बीमा के लिए फिर खुला पोर्टल, राज्यकर्मी और पेंशनर इस तारीख तक कर सकेंगे पंजीकरण

झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी ने एक बार फिर राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण पोर्टल sehis.jharkhand.gov.in को खोल दिया है। पहले जिन कर्मियों और पेंशनर्स ने तय समय-सीमा में ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था, वे अब इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पोर्टल को दोबारा सक्रिय किया गया है ताकि वे सभी लाभार्थी जो पूर्व में पंजीकरण से वंचित रह गए थे, अब अपना और अपने आश्रितों का विवरण ऑनलाइन दर्ज कर सकें। आरोग्य सोसाइटी ने जानकारी दी है कि सभी इच्छुक पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स 30 अगस्त 2025 तक पंजीकरण करा सकते हैं। उन्हें डीडीओ से आवेदन का सत्यापन करवाना होगा तथा ₹3000 की एकमुश्त प्रीमियम राशि पोर्टल पर मौजूद पेमेंट गेटवे से जमा करनी होगी।

कार्यकारी निदेशक अबु इमरान के अनुसार, इस स्वास्थ्य बीमा योजना की वैधता 1 सितंबर 2025 से लेकर 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। पंजीकरण के बाद बीमा कार्ड सितंबर के पहले सप्ताह के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा। यदि किसी लाभार्थी को योजना या प्रक्रिया को लेकर कोई संदेह हो, तो वह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-345-5027 पर संपर्क कर सकता है।