देश में पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करेंगे झारखंड के CEO, 21 जनवरी से होगा शुरू...
Ranchi: नई दिल्ली में आगामी 21 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से भी शिष्टमंडल रवाना हो रहा है.
Jan 19, 2026, 17:30 IST
Ranchi: देश में पहली बार आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन में झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, शुद्ध मतदाता सूची विषय पर व्याख्यान देने वाले हैं.
दरअसल, नई दिल्ली में आगामी 21 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से भी शिष्टमंडल रवाना हो रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित 'भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और निर्वाचन प्रबंधन सम्मेलन' 2026, 21 जनवरी से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा.
यह सम्मेलन लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें दुनिया भर के 70 से अधिक देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों, भारत में विदेशी मिशनों और चुनावी क्षेत्र के शैक्षणिक एवं व्यावहारिक विशेषज्ञ भाग लेने जा रहे हैं.
Bringing global democracies together 🤝#IICDEM2026 : The largest global conference of its kind hosted by #ECI in the field of democracy and election management will bring together nearly 100 international delegates representing over 70 countries from across the world.#IIIDEM pic.twitter.com/U6cNNLNYOH
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) January 19, 2026
सम्मेलन को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और 21 जनवरी, 2026 को उद्घाटन सत्र की कार्यवाही का शुभारंभ करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने जा रहे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार, यह बड़े ही खुशी की बात है कि इस तरह का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है, जिसमें चुनाव प्रबंधन पर चर्चा होगी.
तीन दिवसीय कार्यक्रम में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा होगी. इस सम्मेलन में उद्घाटन सत्र, ईएमबी लीडर्स प्लेनरी, ईएमबी वर्किंग ग्रुप की बैठक शामिल हैं. इसके अलावा, वैश्विक चुनावी मुद्दों, मॉडल अंतर्राष्ट्रीय चुनावी मानकों और चुनावी प्रक्रियाओं में नवाचारों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित विषयगत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. इस सम्मेलन में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक विशेषज्ञों के सहयोग से कुल 36 विषयों पर चर्चा होगी. इन चर्चाओं में 4 IIT, 6 IIM, 12 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों और आईआईएमसी सहित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान मौजूद रहेंगे.
आयोजन में विभिन्न चुनौती और सहयोग पर चर्चा
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग, दुनिया भर के ईएमबी के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा और सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए, उनके साथ 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठक करेगा. इस मौके पर चुनाव आयोग औपचारिक रूप से 'ECINET' भी लॉन्च करेगा, जो चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए ECI का वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म है.
इस अवसर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में भारत में चुनाव कराने की विशालता और जटिलता के साथ-साथ मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव संचालन जैसे स्तंभों को मजबूत करने के लिए ECI द्वारा उठाए गए कदमों को प्रदर्शित किया जाएगा. इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े चुनाव 'लोकसभा चुनाव 2024' के निर्माण पर प्रकाश डालने वाली डॉक्यू सीरीज 'इंडिया डिसाइड्स' को भी IICDEM-2026 के पहले दिन प्रदर्शित किया जाएगा.







