Movie prime

झारखंड के मौसम में आएगी तेजी से गिरावट, अभी कोई राहत नहीं...15 जिलों में IMD का येलो अलर्ट

Jharkhand Weather Update: आज ठंड से फिलहाल राजधानी रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, लातेहार जैसे जिलों में लोग हाल बेहाल हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं की वजह से दोपहर में भी काम करना कई बार लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. वैसे लोग जिनका ट्रैवलिंग का काम है और मजदूर वर्ग जो बाहर काम करते हैं. उनके लिए थोड़ी दिक्कत की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल यह अलर्ट और 25 दिसंबर तक रहेगा...
 
Cold-weather

Jharkhand Weather Update: झारखंड में शीतलहर और घने कोहरे से लोग परेशान हैं. रोजमर्रा के काम शीतलहर की वजह से ठीक तरह से नहीं हो पा रहा. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह के भीतर राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन और अधिक बढ़ेगी.

Jharkhand Weather: शीतलहर की चपेट में झारखंड, अगले 24 घंटे भीषण ठंड और घना  कोहरा छाए रहने की संभावना, IMD अलर्ट

झारखंड के सभी जिलों में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंडी पड़ रही है. ऐसे में लोहरदगा जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे कम 5.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, अन्य जिलों में 8 से 9 डिग्री के बीच तापमान दर्ज किया गया है. कई जिलों में सुबह फिलहाल अच्छा खासा घना कोहरा देखा जा रहा है. इतना अधिक कोहरा की सुबह 8:00 बजे तक भी धूप की रोशनी सीधे नहीं पड़ रही है. धूप भी 11:00 के बाद ही अब देखने को मिल रही है. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया है.

झारखंड के 15 जिलों में येलो अलर्ट
झारखंड में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर आज 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें खासतौर पर चतरा, गढ़वा, पलामू, कोडरमा, हजारीबाग, देवघर, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम जैसे जिले शामिल हैं. इन जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहेगी. यानी कि आपसे थोड़ी दूर खड़े रहने वाले व्यक्ति भी आपको नजर नहीं आएगा. ऐसे में मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते हैं तो एकदम सावधान रहें. क्योंकि चारो तरफ घना कोहरा भी छाया रहेगा.

वहीं, आज ठंड से फिलहाल राजधानी रांची समेत खूंटी, लोहरदगा, लातेहार जैसे जिलों में लोग हाल बेहाल हो रहे हैं. बर्फीली हवाओं की वजह से दोपहर में भी काम करना कई बार लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. वैसे लोग जिनका ट्रैवलिंग का काम है और मजदूर वर्ग जो बाहर काम करते हैं. उनके लिए थोड़ी दिक्कत की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल यह अलर्ट और 25 दिसंबर तक रहेगा.

आश्रय घर बना सहारा
राजधानी रांची के धुर्वा, खादगढ़ा, बस स्टैंड, डोरंडा, आईटीआई बस स्टैंड जैसे एरिया में सरकारी मुफ्त आश्रय घर फिलहाल लोगों का बहुत बड़ा सहारा बना हुआ है. यहां पर दूर-दराज से आए हुए लोग ठहर रहे हैं. जहां पर उन्हें कंबल से लेकर मच्छरदानी और अलाव जैसी सुविधा प्रदान की जा रही है. ऐसे में इस कांकनी में अगर आपको भी आसरा चाहिए, तो यहां पर आ सकते हैं. यह बिल्कुल निशुल्क है.