Movie prime

झारखंड के हवाओं का रुख बदला, अब मिलेगी ठंड से राहत, मौसम होगा साफ... बढ़ेगा पारा...

Ranchi: आज यानी 20 जनवरी के मौसम की बात की जाए तो आज दिनभर मौसम शुष्क रहेगा. 2-3 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान अब लगभग हर एक जिले का 10 से 13 डिग्री के अंदर ही देखने को मिलेगा.
 
Jharkhand Weather

Ranchi: झारखंड के न्यूनतम तापमान में सोमवार को 3-4 डिग्री की वृद्धि देखी गई है, जिस वजह से लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है. खूंटी जैसे जिलों का जहां का न्यूनतम तापमान पिछले 1 महीने से ही 1-2 डिग्री के बीच लगातार देखा जा रहा था. यहां पर पिछले 24 घंटे में 5.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है, जो की सबसे कम है. वहीं, राजधानी रांची में 8.4, लातेहार 13 डिग्री, लोहरदगा में 6.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज की गई है. हालांकि रांची मौसम विभाग ने लोगों को कड़ाके की सर्दी से सावधान रहने की सलाह दी है.

झारखंड में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण पहले लोग दो स्वेटर और साल ओढ़े हुए दिखते थे, लेकिन अब एक स्वेटर से ही काम चला रहे हैं. वहीं, अलाव की भी जरूरत महसूस नहीं हो रही है. ऐसे में पहले के मुकाबले लोगों ने काफी राहत की सांस ली है. लगभग सारे जिलों में दोपहर में एकदम कर्कश धूप निकल रही है. मतलब बिना स्वेटर के भी आप बैठ जाएं तो कोई समस्या नहीं है.

25 तारीख तक पूरे झारखंड के लगभग सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच देखे जाने की संभावना है. वहीं, 25 तारीख के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और वृद्धि देखी जाएगी. इसके बाद ठंड से काफी हद तक लोगों को राहत मिल जाएगी. सनसनाती हवा, शीतलहर और कंकनी 25 तारीख के बाद से काफी कम हो जाएगी. हिमालय पर बर्फबारी थमी है, जिस वजह से यहां भी ठंड में लगातार गिरावट जारी है.

जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

आज यानी 20 जनवरी के मौसम की बात की जाए तो आज दिनभर मौसम शुष्क रहेगा. 2-3 किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी. न्यूनतम तापमान अब लगभग हर एक जिले का 10 से 13 डिग्री के अंदर ही देखने को मिलेगा. वहीं, खूंटी और गुमला का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहेगा. दोपहर में अच्छी खासी कर्कश धूप और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.