सरायकेला-खरसावां में झामुमो नेता सुखराम टुडू पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर
सरायकेला-खरसावां जिले में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता सुखराम टुडू पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला गम्हरिया थाना क्षेत्र के सामने स्थित रामचंद्रपुर में हुआ, जहां टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पत्नी ने बताई पूरी घटना की जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए सुखराम टुडू की पत्नी बांगी टुडू ने बताया कि उनके पति रोज की तरह घर लौटने से पहले उन्हें फोन कर दरवाजा खोलने को कहते थे। रविवार रात करीब 11 बजे भी उन्होंने ऐसा ही किया। जैसे ही वे कॉल कर रहे थे, उसी दौरान पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला बोल दिया।
फोन पर जब उन्होंने चीखने की आवाज सुनी तो बाहर निकलकर देखा कि उनके पति खून से लथपथ ज़मीन पर बेहोश पड़े हैं और तीन हमलावर मौके से भाग रहे हैं। हमलावरों ने उनके सीने, पीठ और गर्दन पर वार किए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।







