Movie prime

दुमका गांधी मैदान में दो फरवरी को झामुमो नेताओं का महाजुटान, भव्य रूप से मनाया जाएगा झारखंड दिवस

Pakur: बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 फरवरी को दुमका में होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस को भव्य और ऐतिहासिक बनाना था...
 
JMM
Pakur: जिले के लड्डू बाबू बागान में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति की एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू और महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी मुख्य रूप से मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 फरवरी को दुमका में होने वाले झामुमो के स्थापना दिवस को भव्य और ऐतिहासिक बनाना था.
स्थापना दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा
इस दौरान पाकुड़ जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को दुमका ले जाने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पंकज मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे तीर-धनुष और नगाड़ा के साथ दुमका पहुंचे और संताल परगना में उत्सव का माहौल बनाएं. साथ ही हर गांव और हर गली में 2 फरवरी दुमका चलो का दीवार लेखन करने का निर्देश दिया.
पाकुड़ से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे
पंकज मिश्रा ने कहा कि इस बार कार्यक्रम गुरुजी शिबू सोरेन के बिना आयोजित होगा लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि गुरुजी की विचारधारा को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं. लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा केवल एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि आदिवासी और मूलवासी समाज की पहचान है. उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को दुमका में होने वाला कार्यक्रम झारखंड की दिशा और दशा तय करेगा और पाकुड़ से हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.यात्रा गाइड
वहीं, महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि स्थापना दिवस केवल उत्सव नहीं बल्कि संघर्ष और संकल्प का दिन है. उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन की विचारधारा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे बढ़ा रहे हैं और दुमका का कार्यक्रम पार्टी की एकता और ताकत दिखाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुशासन और एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.