मुंबई हाईकोर्ट के Justice M.S. Sonak को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया, 8 जनवरी को कर सकते हैं शपथ ग्रहण
Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आगामी 8 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. इसके बाद जस्टिस एम एस सोनक के झारखंड हाईकोर्ट की कमान संभालने की संभावना है. न्यायिक सूत्रों के अनुसार, वे 8 जनवरी को शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण कर सकते हैं.
Jan 2, 2026, 19:23 IST
Ranchi: मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम एस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद जस्टिस एम एस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है.

झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आठ जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जस्टिस सोनक 8 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे.






