Movie prime

मुंबई हाईकोर्ट के Justice M.S. Sonak को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया, 8 जनवरी को कर सकते हैं शपथ ग्रहण

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आगामी 8 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. इसके बाद जस्टिस एम एस सोनक के झारखंड हाईकोर्ट की कमान संभालने की संभावना है. न्यायिक सूत्रों के अनुसार, वे 8 जनवरी को शपथ ग्रहण कर पदभार ग्रहण कर सकते हैं.
 
Justice MS Sonak appointed Jharkhand HC chief justice

Ranchi: मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम एस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्रालय ने राष्ट्रपति की सहमति के बाद जस्टिस एम एस सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है.

Collegium recommends appointment of Bombay High Court Justice MS Sonak as  Chief Justice of Jharkhand High

झारखंड हाईकोर्ट के वर्तमान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आठ जनवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जस्टिस सोनक 8 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे.