बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंची कंगना रनौत, पूजा-अर्चना करने के बाद साझा किया अपना आध्यात्मिक शांति की अनुभूति
Deoghar: हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत झारखंड के देवघर पहुंचीं, जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वह दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचीं. उनके आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बलों की मौजूदगी में कंगना रनौत को सीधे देवघर सर्किट हाउस ले जाया गया. इस दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई.

सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद कंगना रनौत बाबा बैद्यनाथ मंदिर के लिए रवाना हुईं. मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रही. बाबा धाम पहुंचकर उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने पहले भी देश के कई ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए हैं, लेकिन बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने का अवसर उन्हें पहली बार मिला है. उन्होंने इसे अपने लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें गहरी आध्यात्मिक शांति की अनुभूति हुई है.
कंगना रनौत ने देवघर की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम केवल झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. इधर, कंगना के देवघर आगमन को लेकर श्रद्धालुओं और भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.







