क्लैट 2026 के लिए बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, अब इस डेट तक भरें फॉर्म
Jharkhand Desk: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT-2026) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहतभरी खबर है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 7 नवंबर कर दी है. पहले यह तिथि 31 अक्टूबर तय की गई थी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अब 7 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
7 दिसंबर को दो घंटे की परीक्षा:
क्लैट-2026 परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस परीक्षा के माध्यम से देश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एलएलबी (LLB) और एलएलएम (LLM) कोर्स में दाखिला दिया जाएगा. इसके अलावा कई अन्य निजी और सरकारी संस्थान भी क्लैट स्कोर को मान्यता देते हैं.
क्लैट-यूजी परीक्षा पैटर्न:
CLAT-2026 (यूजी) परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में कुल पांच सेक्शन होंगे —
- English Language (अंग्रेजी भाषा)
- Current Affairs and General Knowledge (समसामयिक घटनाएं एवं सामान्य ज्ञान)
- Legal Reasoning (कानूनी तर्कशक्ति)
- Logical Reasoning (तार्किक तर्कशक्ति)
- Quantitative Techniques (परिमाणात्मक तकनीकें)
हर प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है.
एनयूएसआरएल (NUSRL) में कुल 268 सीटों पर एडमिशनः
रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) में भी क्लैट स्कोर के आधार पर दाखिला होगा.
यहां इन कोर्सों में सीटें उपलब्ध हैं —
- बीबीए एलएलबी (BBA LLB) – 67 सीटें
- बीए एलएलबी (BA LLB) – 134 सीटें
- एलएलएम (LLM) – 67 सीटें
महत्तवपूर्ण तिथियांः
- आवेदन की अंतिम तिथि: 7 नवंबर 2025
- परीक्षा तिथि: 7 दिसंबर 2025 (दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक)
- परीक्षा मोड: ऑफलाइन (OMR आधारित)
- परिणाम जारी होने की संभावना: दिसंबर के अंतिम सप्ताह में
कैसे करें आवेदनः
अभ्यर्थी कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹4000 और आरक्षित वर्ग (SC/ST/BPL) के लिए ₹3500 निर्धारित है







