रांची पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
रांची के खरसीदाग इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन नाग के रूप में हुई है। रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को 28 जुलाई को एक गोपनीय जानकारी मिली थी कि दशमाईल चौक से चुकरू मोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर बाइक पर हथियार के साथ घूम रहा है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है।
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष छापामार टीम का गठन किया गया। जब पुलिस टीम दशमाईल चौक पहुंची, तो एक व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी देखकर पल्सर बाइक से गुन्दु की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा शुरू किया।
भागते हुए आरोपी ने चुकरू मोड़ के पास स्थित ग्रेस क्लिनिक के नजदीक अपनी बाइक छोड़कर फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल ने इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से पीतल और सिल्वर रंग की एक पिस्टल बरामद की गई।
इस पूरे मामले की जानकारी सोमवार को एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की और बताया कि पुलिस समय रहते सक्रिय हुई, जिससे संभावित अपराध टल गया। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में अधिक जानकारी मिल सके।







