Movie prime

बाबा बासुकीनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति, शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...

Dumka: मकर संक्रांति के अवसर पर अहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर परिसर और आसपास जवानों की तैनाती की गई थी.
 
Baba Basukinath Dumka Mandir
Dumka: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बुधवार को फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्नान-दान के महापर्व पर लोगों ने पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर महादेव को दही, चूड़ा, तिल और गुड़ का भोग लगाया गया.
मकर संक्रांति के अवसर पर अहले सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मंदिर परिसर और आसपास जवानों की तैनाती की गई थी. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया और भोलेनाथ को जल चढ़ाया.
वहीं शिवगंगा में स्नान के बाद भक्तों ने गरीबों और ब्राह्मणों को दान भी किया. बता दें कि मकर संक्रांति पर स्नान-दान का विशेष महत्व है. इस कारण स्थानीय लोगों के साथ झारखंड और अन्य प्रदेशों से भी लोग बासुकीनाथ धाम पहुंचे थे.
वहीं इस मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने बताया कि मकर संक्रांति सनातनियों का खास त्योहार है. मकर संक्रांति के दिन से भगवान सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं और इस दिन के बाद से ठंड में भी कमी आने लगती है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति के दिन समस्त देवी-देवताओं का अवतरण हुआ था. इसलिए मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान करने से श्रद्धालुओं को महापुण्य की प्राप्ति होती है.
मनोज पंडा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए आज हम लोगों ने मकर संक्रांति के दिन बाबा को दही, चूड़ा, तिल और गुड़ का भोग लगाया और उसके बाद घर में प्रसाद ग्रहण किया.