Movie prime

11 वर्षीय बच्चे की पिटाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिया था संज्ञान

Hazaribagh: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे के साथ मारपीट करने वाला आरोपी आलोक गुप्ता है. इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं पीड़ित बच्चे की मां ने इस मामले में बरही थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया...
 
JHARKHAND CRIME

Hazaribagh: पुलिस ने नाबालिग बच्चे के साथ मारपीट करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरि नगर की है. दरअसल, क्रिकेट खेलने के दौरान बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया था. जानकारी के मुताबिक, घर के पास स्थित खेत में क्रिकेट खेलते समय दो बच्चों के बीच नोकझोंक हो गई थी. इसी दौरान एक बच्चे के चाचा ने गुस्से में आकर दूसरे बच्चे के साथ मारपीट कर दी थी.

hazaribag police

लिखित में शिकायत के बाद गिरफ्तारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे के साथ मारपीट करने वाला आरोपी आलोक गुप्ता है. इधर, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. वहीं पीड़ित बच्चे की मां ने इस मामले में बरही थाने में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

मामला गंभीर है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बच्चों के साथ मारपीट न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि मानवता के लिए भी खिलाफ है: अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ, बरही अनुमंडल