मनोहरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर अवैध शराब संग विक्रेता को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस ने अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। एसडीपीओ जयदीप लड़का ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना मनोहरपुर गांव के शंकर भंज और दामोदर सुरीन के घर पर अवैध रूप से विदेशी शराब बेची जा रही है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की।
इस छापेमारी में शंकर भंज और दामोदर सुरीन के घर से 15,130.80 रुपये की अनुमानित राशि वाली कई ब्रांडों की विदेशी शराब जब्त की गई। शंकर भंज को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दामोदर सुरीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मनोहरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर अन्य अवैध शराब ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी है। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी अमित खाखा, जेएसआई मयंक प्रसाद, राजेश कुमार यादव, अर्जुन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
जप्त शराब की सूची:
1. किंग फिशर बीयर (650ml) - 30
2. गॉड फादर बीयर (650ml) - 42
3. किंग फिशर कैन बीयर (500ml) - 20
4. रॉयल स्टेज व्हिस्की (180ml) - 06
5. मैकडॉवेल्स व्हिस्की (180ml) - 13
6. मैकडॉवेल्स रम (180ml) - 03
7. मैकडॉवेल्स व्हिस्की (750ml) - 01







