भयंकर धुंध के चलते झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, जानें पूरी खबर
Jharkhand Desk: घने कोहरे को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के परिचालन को आंशिक रूप से निरस्त कर दिया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने इस संबंध में जानकारी दी है. उनके अनुसार, 03309 धनबाद-दिल्ली स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक, 03310 दिल्ली- धनबाद स्पेशल 24 दिसंबर से 14 जनवरी 2026 तक, 03311 धनबाद- चंडीगढ़ स्पेशल 23 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक जबकि 03312 चंडीगढ़- धनबाद स्पेशल 25 दिसंबर से 15 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें
उत्तर- पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में डबलिंग कार्य के मद्देनजर रेलवे ने कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल के अनुसार, 21 व 22 जनवरी 2026 को 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस रेवाड़ी- जयपुर-मेड़ता रोड अलवर, जयपुर, डेगाना होकर, तो 22 व 23 जनवरी को 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर- मेड़ता रोडडेगाना, जयपुर, अलवर होकर चलेगी. इसके अलावा आठ, 15 व 22 जनवरी को 12372 बीकानेर –हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीकानेर- मेड़ता रोड नोखा, नागौर, मेड़ता रोड होकर चलेगी. कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति खलारी के पदाधिकारियों ने समिति अध्यक्ष कुणाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में खलारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से खलारी रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस एवं गरीब रथ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गयी. समिति की ओर से बताया गया कि खलारी क्षेत्र केंद्र सरकार को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का राजस्व प्रदान करता है. इसके अलावा खलारी स्टेशन से हजारीबाग, चतरा, सिमरिया, रांची एवं लातेहार जैसे जिलों की सीमाएं जुड़ी हुई हैं.

कोयलांचल क्षेत्र के सैकड़ों छात्र भोपाल एवं दिल्ली में अध्ययनरत हैं, वहीं अनेक निजी कोयला कंपनियों का व्यापार भी इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. ऐसे में जनहित को देखते हुए इन दोनों महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का खलारी स्टेशन पर ठहराव अत्यंत आवश्यक है. रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया.







