सारंडा जंगल में माओवादियों का आतंक, मोबाइल टावर को किया आग के हवाले...पर्चा भी छोड़ा
Jharkhand Desk: नक्सलियों का आतंक एक बार फिर से फैल गया है. भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा मनाए जा रहे प्रतिरोध सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने चाईबासा के घने सारंडा जंगल में एक बार फिर आतंक मचाया है. बीती रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को आग लगा दी. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका, जिसमें अपनी मांगें लिखी थीं. इससे गांव में दहशत फैल गई और लोग सहमे हुए हैं. नक्सलियों ने यह कदम सरकार और सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध जताने के उद्देश्य से उठाया है. इस दौरान उन्होंने टावर को आग लगाकर इलाके की संचार व्यवस्था ठप कर दी.

प्रतिरोध सप्ताह में नेटवर्क बाधित करने की साजिश
नक्सली संगठन इस सप्ताह ‘प्रतिरोध सप्ताह’ मना रहा है. इसी कड़ी में मोबाइल नेटवर्क को निशाना बनाते हुए उन्होंने टावर में आगजनी की. ग्रामीणों के मुताबिक, रात के अंधेरे में करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली गांव पहुंचे. उन्होंने लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी और टावर के बैटरी, पैनल उपकरणों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में अलर्ट
सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे. टावर को भारी नुकसान हुआ है, जिससे इलाके में मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गया. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां ऐसी घटनाएं आम हैं. ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। आगे की जांच जारी है.







