झारखंड में अगले 3 दिनों में और गिरेगा पारा, सभी 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट...
Jharkhand Weather Update: झारखंड में ठंड का कहर जारी है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे कनकनी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कल रांची, हजारीबाग, कोडरमा और पलामू समेत राज्य के 13 जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. 14 जनवरी को 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.
गुमला में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री
ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं, बल्कि शहर के बाजारों में भी शाम ढलते ही सन्नाटा पसर जाता है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं. मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान कई दिनों तक माइनस में रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को गुमला में 3.6 डिग्री, तो रांची में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. रांची मौसम केंद्र की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार 13 जनवरी लेकर 17 तारीख तक जबरदस्त शीतलहर चलने वाली है. 13 तारीख को खासतौर पर रांची, खूंटी, पलामू, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़ व सरायकेला खरसावां जैसे जिलों में घने कोहर के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी. यहां पर तापमान कम से कम 2-6 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
झारखंड में बढ़ते हुए ठंड और शीतलहर को देखते हुए रांची मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें खासतौर पर रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, रामगढ़, बोकारो, सरायकेला खरसावां, चतरा, गढ़वा व गुमला जैसे जिलों में अच्छी खासी शीतलहर देखने को मिलेगी.







