ईडी की छापेमारी पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बयान: 'बीजेपी में शामिल होने का बनाया जा रहा है दवाब, हम झुकने वाले नहीं'
Oct 14, 2024, 13:33 IST
झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने भाई विनय ठाकुर और निजी सचिव (पीएस) हरेंद्र सिंह के आवास पर हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन पर लंबे समय से बीजेपी में शामिल होने का दवाब बनाया जा रहा है, जो लोकसभा चुनाव से पहले से ही चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मीडिया हाउस भी इसी दवाब को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
ठाकुर ने कहा, "यह छापेमारी हमें डराने के लिए की जा रही है, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लोग डरने वाले नहीं हैं। यदि ईडी सही तरीके से जांच करती है, तो हम पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए।"
मंत्री ने यह भी कहा कि अगर ईडी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करे, तो उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह छापेमारी केवल राजनीतिक दबाव बनाने और उन्हें बीजेपी में शामिल करने की कोशिश का हिस्सा है। ठाकुर ने साफ कहा, "मैंने स्पष्ट कर दिया है कि फांसी पर चढ़ जाऊंगा, लेकिन दबाव की राजनीति नहीं करूंगा। हमारा पूरा परिवार जेल में सड़ जाएगा, लेकिन झारखंड की जनता के साथ अन्याय नहीं होगा।"
मिथिलेश ठाकुर ने आगे कहा कि बीजेपी झारखंड में हार से घबराई हुई है, खासकर पलामू प्रमंडल में जहां उनकी स्थिति कमजोर हो रही है। "जब इनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा, तो उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लिया और अब छापेमारी करवा रहे हैं। लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।"
इसी बीच, मंत्री के गढ़वा के कल्याणगांव स्थित आवास पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जल-जीवन मिशन में कथित अनियमितताओं के संबंध में की जा रही है। मंत्री उस वक्त रांची में कैबिनेट बैठक में शामिल होने गए हुए थे, जबकि उनके छोटे भाई विनय ठाकुर से ईडी पूछताछ कर रही है।