Movie prime

झारखंड से 118 दिन बाद मानसून हुआ विदा...सुबह-शाम लग रही हल्की ठंड, ये ट्रेनें हुई रद्द

Jharkhand Weather Update: राजधानी रांची में सुबह का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार का 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री जमशेदपुर का दर्ज किया गया है. हालांकि आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हल्के आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. इसके लिए रांची मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

 
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Update: झारखंड में पिछले 24 घंटों के हालात यह संकेत दे रहे हैं कि मॉनसून पूरी तरह से लौट चुका है, क्योंकि इस अवधि में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. राज्य में अब ठंड का एहसास शुरू हो गया है. राजधानी रांची में सुबह का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार का 16 डिग्री व अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री जमशेदपुर का दर्ज किया गया है. हालांकि आने वाले 2 दिनों तक कई जिलों में हल्के आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं. इसके लिए रांची मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी में हल्की हलचल होने से राज्य में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बादल छटने की संभावना है. आने वाले तीन दिनों तक दोपहर 2:00 बजे के बाद से हल्के आंशिक बादल खासतौर पर झारखंड के पूर्वी जिले जैसे पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां. यहां पर देखी जा सकती है. जहां कहीं-कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI मंगलवार का है 

STATISTICS

इन जिलों में मौसम रहेगा शुष्क
वहीं, अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा. किसी भी तरह का कोई अलर्ट बारिश या वज्रपात को लेकर जारी नहीं किया गया है. हालांकि, अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट संभव है. अधिकतर जिलों का तापमान 29 और 30 डिग्री के आसपास ही रहेगा. दोपहर में अच्छी खासी धूप और शाम में गुलाबी ठंड का एहसास होगा.

यहां से लौट रहा है मॉनसून
सुबह और शाम को ठंडी हवा के चलते गुलाबी ठंड की संभावना जतायी गयी है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून रक्सौल, वाराणसी, जबलपुर, अकोला, अहिल्यानगर और अलीबाग मार्ग से लौट रहा है. एक जून से अब तक झारखंड में 1266.6 मिमी बारिश हो चुकी है. जबकि पूरे वर्ष में औसत 1440 मिमी दर्ज किया गया है.

ठंड को देखते हुए ट्रेन की गई रद्द
ठंड के मौसम में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द किया है. हटिया-आनंद विहार टर्मिनल (त्रि साप्ताहिक, 12873) एक दिसंबर से 26 फरवरी 2026 तक हटिया से रद्द रहेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल-हटिया (त्रि साप्ताहिक, 12874) दो दिसंबर से 27 फरवरी तक आनंद विहार से रद्द रहेगी. इसे लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया है.