मोंथा का भयानक असर...तूफान के बाद अचानक बढ़ी ठंडी, IMD ने कहा- आज तेज हवा और वज्रपात से रहे सावधान
Jharkhand Desk: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर लगातार जारी है. बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक शहर में रुकरुकर भारी बारिश होती रही. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि तेज हवाओं और बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम विभाग के नवीनतम अपडेट पर नजर रखें. चक्रवाती तूफान मोंथा के गुजरने के बाद जहां मौसम साफ होगा, वहीं ठंड की दस्तक भी महसूस की जाएगी. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, दूसरी ओर अचानक बढ़ी ठंड ने सर्दी की आहट दे दी है.
-1761789209851.jpg)
रांची समेत कई ज़िलों में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे भी अच्छी खासी कंकनी वाली हवा महसूस की गई, जिससे गाड़ी चलाना भी मुश्किल हो गया. हालांकि बारिश हल्की रही, लेकिन आसमान में छाए काले बादलों और ठंडी हवाओं ने लोगों को एकदम दिसंबर जैसी ठंड का एहसास करा दिया.
आज (शनिवार) का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर आज 1 नवंबर, शनिवार को भी जारी रहने की संभावना है.
- कोहरा और बारिश: सुबह के समय कई जगह कोहरे या धुंध छाए रहेंगे. राज्य के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है, जबकि शेष हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा.
- हवा की रफ़्तार और चेतावनी: इस दौरान कई इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल सकती है और वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी भी दी गई है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को खराब मौसम में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है.

तूफान के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर बहुत कम हो गया है. लातेहार में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया, यानी सिर्फ 3 डिग्री का फर्क. रांची का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. तूफान की वजह से लगभग हर ज़िले में दोपहर के समय भी कंकनी वाली हवा और ठंडक महसूस हो रही है.
नागरिकों के लिए हेल्पलाइन
जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है और हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है, ताकि नागरिक किसी भी आपात स्थिति में संपर्क कर सकें.
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़े शुक्रवार के हैं.

2 नवंबर को रांची में कोहरा और धुंध छाने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है, जबकि दोपहर के बाद मौसम शुष्क रहेगा. इससे यात्रियों और वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.







