Movie prime

नैक ग्रेडिंग घोटाला: आरसीयू में सीबीआई की छापेमारी, वीसी के नोटपैड जब्त

रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) में नैक ग्रेडिंग घोटाले की जांच के तहत सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है। सात सदस्यीय जांच टीम ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तीन घंटे तक छानबीन की। यह छापेमारी नैक ग्रेडिंग में अनियमितताओं को लेकर चल रही राष्ट्रव्यापी जांच का हिस्सा थी।

जांच में नहीं मिला कोई ठोस सबूत
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) देवाशीष मंडल ने बताया कि सीबीआई को जांच के दौरान कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज या नकदी नहीं मिली। हालांकि, टीम ने विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन साहा के दो नोटपैड जब्त किए हैं। छापेमारी के बाद सीबीआई ने जब्त की गई सामग्रियों की एक सूची भी रजिस्ट्रार को सौंपी है।

नैक ग्रेडिंग में गड़बड़ी का मामला
एसएन साहा, जो पहले नैक (NAAC) के चेयरमैन थे, ने 14 दिसंबर 2023 को आरसीयू के वीसी के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके नैक कार्यकाल के दौरान ग्रेडिंग प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इस मामले में सीबीआई पहले भी देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में छापेमारी कर चुकी है, जहां से 37 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई थी। मामले की जांच अभी जारी है।