Movie prime

NIA ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन को फिर से सक्रिय करने की साजिश से जुड़े फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, खत्म हो चुके नक्सली संगठन को फिर से जिंदा करने की कोशिश

Jharkhand: एनआईए की जांच में यह भी खुलासा किया है कि आरोपी जेल में बंद नक्सलियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से संपर्क स्थापित करने की योजना बना रहा था. एनआईए ने पहले ही इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है...
 
Terrorist

Jharkhand: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन को फिर से सक्रिय करने की साजिश से जुड़े एक बड़े मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. इसे मुंबई से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है.

चंदन कुमार बिहार के जहानाबाद जिले का निवासी है और नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. एनआईए के अनुसार चंदन कुमार माओवादी संगठन के लिए फंड जुटाने, पुराने कैडरों को दोबारा संगठन से जोड़ने झारखंड-बिहार के मगध जोन में नक्सली गतिविधियों को पुनर्जीवित करने में शामिल था.

एनआई की विशेष अदालत रांची ने उसे पहले ही भगोड़ा घोषित कर दिया था और अक्टूबर 2023 में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. यह मामला दिसंबर 2021 में एनआईए द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था.

जिसमें माओवादी के कई शीर्ष और सशस्त्र कैडरों पर मगध जोन में संगठन को पुनर्जीवित करने की साजिश का आरोप है. जांच में सामने आया कि आरोपी ठेकेदारों से लेवी और जबरन वसूली के जरिये धन जुटा रहे थे. जिससे हथियार, गोला-बारूद और आईईडी निर्माण के प्रशिक्षण में इस्तेमाल किया जाना था.

एनआईए की जांच में यह भी खुलासा किया है कि आरोपी जेल में बंद नक्सलियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से संपर्क स्थापित करने की योजना बना रहा था. एनआईए ने पहले ही इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. केस में आगे अनुसंधान जारी है.