Movie prime

झारखंड में उत्तर पश्चिमी हवा ने किया बेहाल, तोड़ दिया दिसंबर का Record...11 जिलों में शीतलहर का Alert...

Jharkhand Desk: रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है, जिनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार के अलावा लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, बोकारो और खूंटी जिले शामिल है...
 
Jharkhand Desk

Jharkhand Desk: झारखंड में उत्तर पश्चिमी हवा का असर तीव्र गति से देखा जा रहा है. यहां अब शाम 6:00 बजे के बाद ही लोग घरों में दुबक रहे हैं. शाम में इवनिंग वाक करने वाले लोग तो खोजने पर भी नजर नहीं आ रहे हैं. गार्डन, पार्क सब कुछ सुना पड़ गया है. यहां अब सिर्फ बर्फीली हवाएं चल रही हैं.

इन हवाओं ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. दिसंबर के पहले हफ्ते में ही ठंड ने अपना रौद्र रूप झारखंड में दिखाना शुरू कर दिया था. ऐसे में रांची मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 जिलों में शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है, जिनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार के अलावा लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, बोकारो और खूंटी जिले शामिल है.

इन जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री रहने की संभावना है. 24 घंटे पहले तक यहां पर 5 से 6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान था. यहां तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन कंपकंपी हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. इससे लोगों को राहत भी नहीं मिलने वाली है.

झारखंड के गुमला जिले में लगातार दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. यहां पर ठंड से आलम यह है कि लोग दिन के धूप में ही अपने जरूरी काम निपटाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रांची में 4.4 डिग्री, खूंटी में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज गई है. रात में ओस के कारण रांची कांके क्षेत्र में अच्छे खासे फसल की बर्बादी भी देखने को मिल रही है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवा ने फिलहाल झारखंड के सबसे निचले आभामंडल जिसको ट्रोपास्फेयर भी कहते हैं. वहां पर काफी अधिक सक्रिय है. जिस वजह से इतनी अधिक कंपकंपी और ठंड देखने को मिल रही है.

पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में लगभग 2-3 डिग्री के बढ़ोतरी देखी गई है. जहां दक्षिणी जिले जैसे जमशेदपुर सरायकेला या फिर गोड्डा या देवघर जैसे जिले का तापमान 10 डिग्री के आसपास था. अब यहां पर 13 डिग्री के आसपास देखा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी बर्फीली हवा के चलते इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है.