Movie prime

उत्तर-पश्चिमी हवाओं का कारण दो डिग्री गिर गया Temperature, गुमला में 4°C और खूंटी का तापमान पहुंचा 5°C, कोहरा, शीतलहर का Red Alert

Jharkhand Weather Today: लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण रांची के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन तेज हो गई है, जिससे राजधानी रांची समेत आस-पास के जिलों में भी कनकनी बढ़ गई है.
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठिठुरन अचानक तेज हो गई है. लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण रांची के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन तेज हो गई है, जिससे राजधानी रांची समेत आस-पास के जिलों में भी कनकनी बढ़ गई है. लगातार गिर रहे तापमान ने अहले सुबह और देर रात लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, जिससे वे अलाव और गर्म पेयों का सहारा ले रहे हैं.

दिल्ली-NCR में कड़ाके की सर्दी, पहाड़ों पर बर्फबारी... जानें- राजस्थान,  हिमाचल और उत्तराखंड के मौसम का हाल - Delhi NCR Severe cold snowfall in  mountains weather condition ...

दरअसल पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के असर से देश के कई राज्यों के साथ झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका असर आज खासतौर पर गुमला और खूंटी जैसे जिले में देखने को मिलेगा. रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुमला में आज 4 डिग्री और खूंटी में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. ऐसे में यहां के लोग आज काफी सावधान रहे. रांची मौसम विभाग द्वारा इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

हिमाचल में बारिश-कोहरे की मार, शिमला में बर्फबारी का अलर्ट, 4 जिलों में  शून्य से नीचे तापमान | Himachal pradesh imd weather forecast snowfall  coldwave fog shimla manali Spiti ...

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुमला और खूंटी में 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रह सकता है. यह तो संभावित है, हालांकि दो डिग्री कम हो सकता है. यानी यहां के लोगों को शीतलहर से काफी सावधान रहने की जरूरत है. अगर जरूरी ना हो तो शाम 7:00 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें और सुबह भी धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलें. झारखंड के गुमला और खूंटी जिला ही नहीं, बल्कि, सिमदेगा, पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में भी न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री बताया गया है. इससे भी 2 डिग्री कम भी रह सकता है. अब लगभग हर एक जिले का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ चुका है. यहां हर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.  शाम 6:00 बजे के बाद राजधानी रांची में सड़क के किनारे लोग अलाव जलाकर आग तापते हुए नजर आ रहे हैं.

Weather Update: झारखंड में हाड़ कंपाने वाली सर्दी! गुमला सबसे ठंडा; देखें  बाकी जिलों का हाल - weather update bone chilling cold in jharkhand gumla is  the coldest see the s-mobile

शीतलहर को ना लें हल्के में

रांची मौसम केंद्र की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि सुबह में अच्छा खासा कुहासा, लगभग हर एक जिले में देखने को मिलेगा. सुबह में 7:00 बजे तक घनघोर कोहरा होगा. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो एकदम सतर्क रहें. अगर ट्रिप पर जाते हैं, तो 7:00 बजे के बाद ही निकलें और इस चेतावनी को हल्के में न लें.