उत्तर-पश्चिमी हवाओं का कारण दो डिग्री गिर गया Temperature, गुमला में 4°C और खूंटी का तापमान पहुंचा 5°C, कोहरा, शीतलहर का Red Alert
Jharkhand Weather Today: झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठिठुरन अचानक तेज हो गई है. लगातार उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण रांची के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में ठिठुरन तेज हो गई है, जिससे राजधानी रांची समेत आस-पास के जिलों में भी कनकनी बढ़ गई है. लगातार गिर रहे तापमान ने अहले सुबह और देर रात लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, जिससे वे अलाव और गर्म पेयों का सहारा ले रहे हैं.

दरअसल पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ और ट्रफ के असर से देश के कई राज्यों के साथ झारखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसका असर आज खासतौर पर गुमला और खूंटी जैसे जिले में देखने को मिलेगा. रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुमला में आज 4 डिग्री और खूंटी में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. ऐसे में यहां के लोग आज काफी सावधान रहे. रांची मौसम विभाग द्वारा इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुमला और खूंटी में 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रह सकता है. यह तो संभावित है, हालांकि दो डिग्री कम हो सकता है. यानी यहां के लोगों को शीतलहर से काफी सावधान रहने की जरूरत है. अगर जरूरी ना हो तो शाम 7:00 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें और सुबह भी धूप निकलने के बाद ही घर से बाहर निकलें. झारखंड के गुमला और खूंटी जिला ही नहीं, बल्कि, सिमदेगा, पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में भी न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री बताया गया है. इससे भी 2 डिग्री कम भी रह सकता है. अब लगभग हर एक जिले का न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ चुका है. यहां हर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शाम 6:00 बजे के बाद राजधानी रांची में सड़क के किनारे लोग अलाव जलाकर आग तापते हुए नजर आ रहे हैं.

शीतलहर को ना लें हल्के में
रांची मौसम केंद्र की तरफ से चेतावनी जारी करते हुए बताया गया है कि सुबह में अच्छा खासा कुहासा, लगभग हर एक जिले में देखने को मिलेगा. सुबह में 7:00 बजे तक घनघोर कोहरा होगा. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो एकदम सतर्क रहें. अगर ट्रिप पर जाते हैं, तो 7:00 बजे के बाद ही निकलें और इस चेतावनी को हल्के में न लें.







