झारखंड में उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने किया लोगों जीना मुहाल, लगातार गिर रहा रांची का पारा...10 जिलों में घने कोहरे का Alert...
Jharkhand Weather Update: बिहार सहित झारखंड में जबरदस्त ठंड पर रही है. बच्चों का सुबह-सुबह स्कूल जाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. साथ ही साथ शिक्षक और ऑफिस गोइंग एम्प्लॉय के लिए भी कठिनाईयों से कम नहीं है. केवल ठंड ही बल्कि लोगों के लिए चैलेंज और जोखिम इस बात से है कि धुंध के बीच गाड़ी चलाकर जाना जोखिम का काम है. लेकिन फिर भी जीने के लिए लोगों को रिस्क उठाना पड़ रहा है.
![]()
वहीं, यहां यानी झारखंड के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग घर में दुबके हुए नजर आ रहे हैं. सड़क तो छोड़िए, बालकनी में से निकलने में भी लोगों की हालत खराब हो रही है. ऐसी स्थिति फिलहाल आने वाले 3-4 दिनों तक बनी रहेगी. रांची मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंडी का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। मौसम केंद्र रांची के अनुसार, राज्य के 9 प्रमुख जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. बोकारो में तापमान में सबसे अधिक 2.8 डिग्री की कमी आई है. हालांकि, दिन में खिली धूप से कुछ राहत है, लेकिन सुबह और रात के वक्त ठिठुरन जानलेवा साबित हो रही है.

झारखंड के 10 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के 10 जिलों गढ़वा, पलामू, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, गिरिडीह, रांची, खूंटी और देवघर में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही कहीं-कहीं शीतलहरी चलने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी सुबह के समय सामान्य कोहरा और कनकनी बढ़ने के साथ-साथ ठंडी हवा चलने की संभावना है. इससे परेशानी बढ़ सकती है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में लातेहार में 7.7, खूंटी 7.5 , लोहरदगा 8.4 , रांची 9 डिग्री, डाल्टनगंज 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान पिछले 24 घंटे में दर्ज किया गया है. इन जिलों में इस समय ठंड, कंपकंपी और बर्फीली हवा रिकॉर्ड तोड़ रही है. यहां की सड़के तो ऐसी सुनसान हैं कि मानो जैसे किसी ने कर्फ्यू लगा दिया हो.

रैन बसेरा का ले सकते हैं सहारा
झारखंड में ऐसे कई लोग हैं, जो रोड किनारे सोते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर आपको आश्रय चाहिए, तो आप मुफ्त के रैन बसरे में भी भी जा सकते हैं. आपको खादगढ़ा बस स्टैंड, धुर्वा बस स्टैंड, आईटीआई बस स्टैंड और डोरंडा में मुफ्त में रैन बसेरा मिल जाएगा. साथ में कंबल, मच्छरदानी और अलाव जैसी सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी.







