Movie prime

अब IIT धनबाद से निकलेंगे देश के भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक, 2026 से शुरू होगा चार वर्षीय BSc–B.Ed कोर्स

 
अब आईआईटी धनबाद से निकलेंगे देश के भविष्य गढ़ने वाले शिक्षक, 2026 से शुरू होगा चार वर्षीय BSc–B.Ed कोर्स

Jharkhand News: आईआईटी आईएसएम धनबाद ने शैक्षणिक क्षेत्र में एक और बड़ा कदम बढ़ा दिया है। इंजीनियर और मैनेजर तैयार करने के लिए पहचाने जाने वाले इस प्रतिष्ठित संस्थान में अब शिक्षक भी तैयार होंगे। सत्र 2026-27 से आईआईटी धनबाद में चार वर्षीय बीएससी-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स की शुरुआत होने जा रही है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने इस कोर्स के लिए 50 सीटों को मंजूरी दे दी है।

एनसीटीई की स्वीकृति के बाद अब 12वीं विज्ञान (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) पास छात्र-छात्राएं इस कोर्स में नामांकन ले सकेंगे। प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा। इससे पहले वर्ष 2024 में संस्थान ने 120 सीटों का प्रस्ताव भेजा था, जिसमें से फिलहाल एक यूनिट यानी 50 सीटों को हरी झंडी मिली है।

आईआईटी आईएसएम धनबाद ने इस कोर्स के लिए अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं विकसित की हैं। यह चार वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम विज्ञान में स्नातक शिक्षा और शिक्षक प्रशिक्षण का संयुक्त पाठ्यक्रम है, जिसे खास तौर पर कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने के इच्छुक विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इस कोर्स में छात्रों को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित जैसे विषयों के साथ-साथ शिक्षा शास्त्र, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण तकनीक और मूल्यांकन प्रणाली की भी गहन पढ़ाई कराई जाएगी। इसके अलावा, स्कूल इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के जरिए छात्रों को वास्तविक कक्षा अनुभव भी मिलेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए यह कोर्स समय की बचत के साथ बेहतर अवसर प्रदान करेगा। आईआईटी धनबाद की इस पहल से न सिर्फ संस्थान की शैक्षणिक पहचान और मजबूत होगी, बल्कि देश को उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षित शिक्षक भी मिलेंगे।