Movie prime

अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी...झारखंड के इन इलाकों में कल 14 डिग्री तक गिरेगा तापमान

Jharkhand Desk: 

जैसे ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन मोन्था पूरी तरह से कमजोर पड़ा. उसके बाद से ही अब हिमालय की ठंडी हवा ने दस्तक दे दी है. यानी, अब लोग ठंडी हवा का स्वागत कर रहे हैं और कहीं ना कहीं मजे भी ले रहे हैं. जिस वजह से दोपहर में भी अब थोड़ी ठंड देखी जा रही है.

 
Jharkhand Desk

Jharkhand Desk: बंगाल की खाड़ी में बना मोंथा तूफान का असर झारखड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से अगले 24 घंटे के दौरान काफी कमजोर हो गया है. कल के बाद से मौसम थोड़ा साफ़ हो गया है और हवाएं चलना भी बंद हो गई है. इधर जैसे ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन मोन्था पूरी तरह से कमजोर पड़ा. उसके बाद से ही अब हिमालय की ठंडी हवा ने दस्तक दे दी है. यानी, अब लोग ठंडी हवा का स्वागत कर रहे हैं और कहीं ना कहीं मजे भी ले रहे हैं. जिस वजह से दोपहर में भी अब थोड़ी ठंड देखी जा रही है. 

वैसे तो ठंड पूरे झारखंड में ही ठंड देखने को मिल रही है लेकिन, खास तौर पर अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों का तापमान गिरकर 14 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. ये उत्तर पश्चिमी जिले हैं जैसे कोडरमा, पलामू, गढ़वा और लातेहार. इन जिलों में न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. यानी कि अन्य जिलों के मुकाबले यहां पर रात में काफी ज्यादा कांकनी यानी ठंड देखने को मिलेगी. अन्य जिलों में यह आंकड़ा 18-20 की रेंज में रहेगा.

पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा रांची के मांडर में 2.4 मिमी दर्ज की गई. कुछ-कुछ जगह में एकदम हल्की बारिश दर्ज की गई. जिससे मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. सबसे अधिकतम तापमान 33.4 जगन्नाथपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 18 डिग्री लातेहार में दर्ज किया गया.

सुबह में कोहरा, दोपहर में धूप
आज सोमवार सुबह के समय झारखंड में थोड़ा बहुत कोहरा देखने को मिला. ऐसे में अगर यात्रा पर निकलते हैं तो थोड़ा संभलकर रहें. लेकिन, उसके बाद से धूप भी खिली हुई है. शाम होते-होते हो सकता है कांकनी हवा ठंड बढायेगी.