Movie prime

अब टाइगर सफारी के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा...झारखंड में शुरू होगा टाइगर सफारी, सीएम हेमंत सोरेन ने देखा प्रेजेंटेशन

Jharkhand Desk: झारखंड के लोगों को अब टाइगर सफारी के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड का अपना टाइगर प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लातेहार जिला में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. 
 
TIGER SAFARI

Jharkhand Desk: झारखंड के लोगों को अब टाइगर सफारी के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड का अपना टाइगर प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्देश दिया है. हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में लातेहार जिला में प्रस्तावित टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा. मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष अधिकारियों ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी रखी.

CM Hemant Soren instructions to officials regarding preparation of first tiger safari project in Jharkhand

इसको लेकर विभाग द्वारा भूमि चिन्हित कर ली गई है. सरकार के द्वारा टाइगर सफारी प्रोजेक्ट, बेतला नेशनल पार्क के नजदीक के क्षेत्र में बनाए जाने की योजना है. टाइगर सफारी प्रोजेक्ट बनने से डालटनगंज, बरवाडीह, मंडल डैम क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के साथ साथ आजीविका का बेहतर साधन मिलेगा.

Jharkhand's first tiger safari in Latehar on the lines of Rajgir in Bihar  soon

मुख्यमंत्री के समक्ष शुक्रवार को अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए इसकी विस्तृत जानकारी दी. विभाग का मानना है कि इस प्रोजेक्ट के बनने से पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के इको टूरिज्म सर्किट, जो नेतरहाट-बेतला-केचकी से लेकर मंडल डैम तक विस्तारित है, इसके विकास में यह प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण कड़ी बनेगी.

J'khand's first tiger safari in Latehar on the lines of Rajgir in Bihar  soon | The New Indian Express Chennai - newspaper - Read this story on  Magzter.com

इस प्रेजेंटेशन के जरिए अधिकारियों ने बताया कि टाइगर सफारी परियोजना की स्थापना निर्धारित सभी मानकों के अनुसार की जाएगी. टाइगर सफारी बनने से इस क्षेत्र के समुचित विकास की पूरी संभावना है. इस योजना के विस्तार से टूरिज्म क्षेत्र में पर्यटकों के लिए बाघों और अन्य वन्यजीवों को करीब से देखने का एक आकर्षक और नया मौका होगा. यह झारखंड का पहला टाइगर सफारी होगा, जिसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है.

लातेहार : पुटुआगढ़ में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी पार्क, बाघ और चीतल  समेत अन्य वन्य प्राणियों के होंगे दीदार

मुख्यमंत्री ने दिए कई अहम निर्देश

सीएम आवास कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टाइगर सफारी प्रोजेक्ट से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि पर्यावरण और वन्य जीव प्राणी सुरक्षित रहे.

इस मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्डलाइफ परितोष उपाध्याय, पलामू टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसआर नाटेश, उप निदेशक पलामू टाइगर रिजर्व प्रजेश जेना, कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे.