Movie prime

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शोकप्रकाश में अभिनेता धर्मेंद्र समेत दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

Jharkhand Desk: स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया. उन्हें वर्ष 2012 में पद्मभूषण और 1997 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
 
DHARMENDRA

Jharkhand Desk: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शोकप्रकाश के बाद स्थगित हो गई. शोकप्रकाश के दौरान पिछले मानसून सत्र से अबतक दिवंगत हुई अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों और असमय काल के गाल में समाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हो गया. उन्हें वर्ष 2012 में पद्मभूषण और 1997 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था. धर्मंद्र अपनी सादगी, विनम्रता और बहुआयामी अभिनय से असंख्य लोगों के दिल में अपनी छाप छोड़ी है. कुछ व्यक्तित समय का हिस्सा नहीं हेते वे समय को ही अपना हिस्सा बना लेते हैं. 

धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन!, 'ही-मैन' के निधन से टूटा फैंस का  दिल] | Zee Business Hindi

इसके अलावा राजनेता सतपाल मलिक, सलाउदीन अंसारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल, मेघालय के पूर्व सीएम रहे जी.डी. लापांग, जनजातीय नेता जॉर्ज तिर्की, काली प्रसाद पांडेय, बेंजामिन लकड़ा, उद्योगपति रामचंद्र रुंगटा, हिन्दूजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदूजा, पंडित छन्नुलाल मिश्रा, गोवर्धन असरानी, कामिनी कौशल, वैज्ञानिक एकनाथ बसंत चिटनिस, अभिनेता पंकज धीर को याद किया गया. इसके अलावा दिल्ली बम धमाका में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही तमाम बड़ी घटनाओं, मुठभेड़, आपदा में जान गंवाने वालों को याद किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी दलों के नेता ने दिवंगतों के प्रति सहानुभूति प्रकट की. इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि उनके क्षेत्र के कई प्रवासी मजदूरो ने हाल के समय में दूसरे प्रदेशों में काम करते वक्त जान गंवाई है. वैसे मजदूरों के शव तत्काल लाने की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए. शोकप्रकाश के दौरान दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया.