Movie prime

4वीं साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले ही दिन भारत का शानदार प्रदर्शन, 5 GOLD MEDAL किया भारत के नाम

Jharkhand Desk: जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 मिनट 22.17 सेकेंड में गोल्ड मेडल जीता. श्रीलंका के विक्नराज वक्शन को रजत और नेपाल के मुकेश बहादुर पाल को कांस्य पदक मिला. इस जीत के साथ प्रिंस कुमार ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं. 
 
Asia Championship

Jharkhand Desk: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रही 4वीं साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक के साथ कुल 14 पदक अपने नाम किए. मेजबान भारत ने ट्रैक और फील्ड दोनों इवेंट्स में दबदबा बनाया और दक्षिण एशिया के अन्य देशों के बीच बढ़त हासिल की.

India won five gold medals on first day of South Asian Senior Athletics Championships in Ranchi

पुरुष वर्ग के 5000 मीटर दौड़ में भारत के प्रिंस कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 14 मिनट 22.17 सेकेंड में गोल्ड मेडल जीता. श्रीलंका के विक्नराज वक्शन को रजत और नेपाल के मुकेश बहादुर पाल को कांस्य पदक मिला. इस जीत के साथ प्रिंस कुमार ने भारत को पहला स्वर्ण दिलाया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं.  शॉट पुट प्रतियोगिता (गोला फेंक) में भारत के समरदीप गिल ने शानदार थ्रो करते हुए 19.59 मीटर की दूरी तय की और नया मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता. भारत के ही रवि कुमार ने 17.95 मीटर की थ्रो से रजत जीता, जबकि श्रीलंका के सुसींथिरकुमार तीसरे स्थान पर रहे.

India won five gold medals on first day of South Asian Senior Athletics Championships in Ranchi

ट्रिपल जंप (त्रिकूद) में श्रीलंका के कुमारापेली अरक पासी ने 16.19 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता. वहीं भारत के दिनेश वी. और सेबेस्टियन वी.एस. ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए. महिला वर्ग में भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. महिला 5000 मीटर दौड़ में भारत की संजना सिंह ने 15 मिनट 38.70 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता. सीमा ने 15:40.55 सेकेंड में रजत प्राप्त किया. नेपाल की संतोषी श्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहीं. दोनों भारतीय धाविकाओं ने मीट रिकॉर्ड तोड़ दिया. महिला शॉट पुट में भारत की योगिता ने 15.85 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता जबकि शिक्षा ने 15.83 मीटर की थ्रो से रजत पर कब्जा किया. श्रीलंका की ओविनी चंद्रशेखरा को कांस्य पदक मिला.

India won five gold medals on first day of South Asian Senior Athletics Championships in Ranchi

महिला ट्रिपल जंप में श्रीलंका की हेरेथ मुदियान्से एन.एम. ने 13.36 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण जीता. भारत की पूर्वा सावंत ने 13.03 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता और नेपाल की सीमा कुमारी चौधरी चौथे स्थान पर रहीं. आज के आखिरी इवेंट मिक्स्ड 4x400 मीटर रिले में भारत की टीम ने 3 मिनट 20.13 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. श्रीलंका ने रजत और नेपाल ने कांस्य पदक जीता.

India won five gold medals on first day of South Asian Senior Athletics Championships in Ranchi

India won five gold medals on first day of South Asian Senior Athletics Championships in Ranchi

पहले दिन के परिणामों के अनुसार भारत ने 5 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है. इस तालिका में श्रीलंका दूसरे और नेपाल तीसरे स्थान पर है. रांची में तीन दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और मालदीव के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन के प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार भी भारत दक्षिण एशिया का चैंपियन बनने की पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरा है.