Movie prime

विद्यालय के पास हो रही थी अफीम की खेती, प्रधानाध्यापक पर अब लटक रही कार्रवाई की तलवार

 

खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड में अफीम की अवैध खेती का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद उत्‍क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बरटोली टुनगांव के प्रभारी प्रधानाध्‍यापक को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।

मामला 9 जनवरी, 2025 का है, जब कर्रा के अंचल अधिकारी ने स्कूल के पास अफीम की अवैध खेती की सूचना दी। जिला शिक्षा अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रधानाध्यापक से सवाल किया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी या वरीय अधिकारियों को क्यों नहीं दी, जबकि विभाग द्वारा पहले से ही इस तरह की घटनाओं की सूचना देने का निर्देश जारी किया गया है।

शोकॉज नोटिस में प्रधानाध्यापक के इस कदम को विभागीय निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उनसे जवाब मांगा गया है। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाए।