पाकुड़ : मिड-डे मील का अनाज घर में छुपा रहा था ट्रांसपोर्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सदर प्रखंड क्षेत्र में मिड-डे-मील योजना के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्टर मोहम्मद कासिम पर आरोप है कि वह विद्यालयों तक अनाज पहुंचाने की बजाय उसे अपने घर में छिपाकर रख रहा था। सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम ने देर रात छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अनाज बरामद किया और वाहन सहित उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
रातों-रात पश्चिम बंगाल भेजने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार, जयकिस्टोपुर और आस-पास के तीन विद्यालयों के लिए मिड-डे-मील का अनाज ट्रैक्टर पर लादकर ट्रांसपोर्टर अपने घर ले गया। ग्रामीणों को जब यह बात पता चली तो उन्हें अनाज की अवैध बिक्री और संभावित तस्करी की आशंका हुई। ऐसी खबरें थीं कि अनाज को चुपचाप रात में पश्चिम बंगाल भेजा जाने वाला था।

जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर आपूर्ति विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मंगलवार रात को इशहाकपुर शैतानखाना गांव पहुंची। वहां ट्रांसपोर्टर के घर पर छापेमारी की गई, जहां से कुल 99 बोरे मिड-डे-मील का अनाज बरामद हुआ, जिसका अनुमानित वजन 50 क्विंटल के करीब है। ट्रांसपोर्टर जब अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका तो अनाज सहित ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल थाना लाया गया।
मामले की पुष्टि मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने की है। उन्होंने बताया कि अनाज की जब्ती और ट्रांसपोर्टर की भूमिका की जांच की जा रही है। यदि इस संबंध में विभाग को लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आपूर्ति विभाग के अधिकारी पूरे मामले की छानबीन में जुटे हैं।