Movie prime

पलामू: फर्जी एसडीएम बनकर बीडीओ से तीन लाख की मांगी रकम, थाना प्रभारी को भी धमकाया

पलामू जिले के लेस्लीगंज ब्लॉक में एक युवक ने फर्जी एसडीएम बनकर बीडीओ से तीन लाख रुपये की मांग की। युवक ने न केवल बीडीओ को धमकाया, बल्कि थाना प्रभारी को भी एक अनजान नंबर से कॉल कर परेशान किया। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी युवक मानसिक विक्षिप्त है और अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद 15 दिनों से घर से बाहर था।

गुरुवार को बीडीओ को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसडीएम बताया और तीन लाख रुपये की मांग की। बीडीओ ने तुरंत इस मामले की सूचना लेस्लीगंज थाना को दी। इसी दौरान थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को आरडीएम बताया और एसपी का नंबर मांगा। थाना प्रभारी ने जब पूछा कि आरडीएम कौन सा पद है, तो फोन करने वाले ने कहा कि वह रिकॉर्डिंग में है और फिर एसपी का नंबर मांगा, जिसके बाद कॉल काट दी गई। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि फोन करने वाला युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और घरेलू विवाद के बाद घर से बाहर निकला हुआ है।