Movie prime

पंकज मिश्रा ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम, 16 जनवरी से गिट्टी-पत्थर उठाव होगा

Jharkhand Politics: भाजपा उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा सकती है और उन्हें जेल भेजने की साजिश कर सकती है, लेकिन वे अपने मकसद से पीछे नहीं हटेंगे. पंकज मिश्रा ने राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा पर आरोप लगाया कि 2014 से लगातार 10 साल तक विधायक रहने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस काम नहीं किया...
 
JHARKHAND POLITICS

Jharkhand Politics: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा पर कई गंभीर आरोप लगाए और रेलवे को चेतावनी भी दी. पंकज मिश्रा ने कहा कि साहेबगंज के विकास के लिए उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी और कोई डर उन्हें रोक नहीं सकता.

जेएमएम का केंद्र सरकार को अल्टीमेटम, 16 जनवरी से साहेबगंज और पाकुड़ से माल  ढुलाई रोकने की चेतावनी - jmm ultimatum to central threatening to stop  freight transport from ...

जेल भेजने की साजिश की आशंका

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को लगा सकती है और उन्हें जेल भेजने की साजिश कर सकती है, लेकिन वे अपने मकसद से पीछे नहीं हटेंगे. पंकज मिश्रा ने राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा पर आरोप लगाया कि 2014 से लगातार 10 साल तक विधायक रहने के बावजूद उन्होंने कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि साहेबगंज के पश्चिम फाटक पर पहले अंडरपास बनाने की बात हुई, फिर ओवरब्रिज की योजना आई, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब जब सारी प्रक्रिया पूरी कर टेंडर तक पहुंचा दिया गया है, तब पूर्व विधायक ने झारखंड एजी और रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर पटेल चौक से पुल नहीं बनाने की मांग की.

सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे', पूर्व विधायक को मिली धमकी; CM हेमंत और  DGP के पास पहुंचा मामला - sahebganj news Former MLA Anant Ojha received  death threat

इस मुद्दे को लेकर पंकज मिश्रा ने रेलवे को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 15 जनवरी तक साहेबगंज के रेलवे पूर्वी और पश्चिम फाटक पर आरओबी की टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं होती, तो 16 जनवरी से साहेबगंज और पाकुड़ से माल ढुलाई रोक दी जाएगीपंकज मिश्रा ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा और राजमहल विधायक ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से मिलकर गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग की. इसके बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि जब तक उनका विधायक नहीं बनेगा, तब तक गंगा पुल नहीं बनेगा.

पंकज मिश्रा ने कहा कि अनंत ओझा ने केवल साहेबगंज की जनता को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि अपने ही सांसद को अपमानित करवा दिया। जब प्रधानमंत्री ने गंगा पुल का शिलान्यास किया, तब साहेबगंज में जनता ने गोड्डा सांसद का अभिनंदन करने के लिए कार्यक्रम रखा, लेकिन अनंत ओझा के लोगों ने उस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सांसद को अपमानित करने का काम किया था. इसी कारण पुल का काम दो साल तक रुका रहा. उन्होंने कहा कि यह केवल गंगा पुल तक सीमित नहीं है, बल्कि साहेबगंज के विकास के कई अन्य मुद्दों पर भी पूर्व विधायक ने बाधा डाली. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जागरूक रहें और विकास के लिए आवाज उठाएं. इस मामले पर अनंत ओझा का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया. उन्होंने बताया कि इस समय वह अपने पिता के इलाज के लिए रांची में हैं और साहेबगंज पहुंचने के बाद ही इस पूरे मामले पर अपना बयान देंगे.