Movie prime

रांची-जयनगर ट्रेन में शुक्रवार की रात अपराधियों ने यात्रियों के साथ की लूटपाट, अगला स्टेशन आते ही फरार अपराधी

Jharkhand Desk: यात्रियों से हुई लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस, जीआरपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को प्रधानखंता के पास से यात्रियों से लूटा गया एक खाली बैग मिला. जांच के क्रम में पुलिस बलियापुर स्थित एक गांव तक पहुंची. कई घंटों की जांच के बाद पुलिस ने लूटकांड से जुड़े तीन अपराधियों को बलियापुर से गिरफ्तार कर लिया...
 
Train-Robbery-in-Jharkhand

Jharkhand Desk: रांची-जयनगर ट्रेन के एक कोच में शुक्रवार की रात अपराधियों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. जानकारी के अनुसार अपराधी धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के एक कोच में सवार हुए थे. रांची-जयनगर ट्रेन के प्रधानखंता पहुंचते ही अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. ट्रेन के बराकर पहुंचते ही अपराधी उतर कर फरार हो गये. इसके बाद यात्रियों ने रेलवे के एक्स पर पोस्ट कर व रेलवे हेल्प लाइन नंबर 193 पर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस, जीआरपी हरकत में आयी. जांच के दौरान पुलिस ने बलियापुर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

यात्रियों से हुई लूटपाट की जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस, जीआरपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पुलिस को प्रधानखंता के पास से यात्रियों से लूटा गया एक खाली बैग मिला. जांच के क्रम में पुलिस बलियापुर स्थित एक गांव तक पहुंची. कई घंटों की जांच के बाद पुलिस ने लूटकांड से जुड़े तीन अपराधियों को बलियापुर से गिरफ्तार कर लिया.

आरपीएफ, जीआरपी व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से यात्रियों के साथ लूटा गया कैश व कई मोबाइल बरामद किया है. जीआरपी समेत जिला पुलिस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है.