धूप को तरस रहे लोग, कोहरे और भीषण शीतलहर की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त.. अगले तीन दिनों के लिए रहे सतर्क...
Jharkhand Desk: इस बार ठंड कहर बनकर पूरे देश में बरस रहा है. आम आदमी से लेकर जानवर तक ठंड की वजह से परेशान है.
वहीं, जिले में लगातार बढ़ रही ठंड के कारण, जहां जिला प्रशासन ने 5 और 6 जनवरी को विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है, तो वहीं माैसम विज्ञान केंद्र रांची ने 5, 6 और 7 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने का पूर्वानुमान जारी किया है
झारखंड में फिलहाल शीतलहर का असर कुछ ऐसा है कि पिछले 24 घंटे में लोगों को पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन ही नहीं हुए. दरअसल, आंशिक बादल और साथ में घना कोहरा के कारण दिनभर लोग धूप नहीं सेक पाए. इस वजह से कनकनी और भी बढ़ गई व 2.2 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही हवा ने ठिठुरन भी बढ़ा दी. यह हाल राजधानी रांची समेत लगभग हर जिले की देखी गई.
मौसम केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि 5 जनवरी को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह और साहिबगंज के अलावा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार और निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, गुमला और बोकारो में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा.
ठंड के कारण स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है. शहर में खुले कुछ स्कूलों के बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाने की जल्दबाजी रहती है. ऐसे में अहले सुबह उन्हें जगना पड़ता है. सुबह-सुबह अत्यधिक ठंड रहने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, डीएवी समूह के अधिकांश स्कूल खुल चुके हैं जबकि कई स्कूल 5 और 6 जनवरी तक खुल जाएंगे.







