Movie prime

झारखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बेहाल लोग, अभी भी राहत की कोई गुंजाईश नहीं..15 जिलों में IMD का Yellow Alert जारी...

Jharkhand Weather Update: सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक सिमट गई, जिसका सीधा असर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर दिखा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली की तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई विमानों ने 4-4 घंटे की देरी से उड़ान भरी, जिससे यात्रियों को हवाई अड्डे पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा...
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Update: झारखंड के अधिकांश हिस्से इस समय भीषण शीतलहर की चपेट में हैं। कनकनी इतनी बढ़ गई है कि दिन में धूप निकलने के बावजूद राहत नहीं मिल रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट आने की चेतावनी जारी की है. जिसकी वजह से अलर्ट भी जारी किया है.

झारखंड के 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी

झारखंड में आज खासतौर पर कुछ जिले जैसे पलामू, रांची, खूंटी, लातेहार, गढ़वा, कोडरमा, चतरा, दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ खूंटी, सरायकेला खरसावां जैसे जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है..यहां पर दिनभर धुंध जैसी स्थिति रहेगी. यानी की तेज धूप की संभावना काफी कम रहेगी. यहां के लोग तो पिछले दो दिनों से धूप भी नहीं देख पा रहे हैं.

सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक सिमट गई, जिसका सीधा असर रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर दिखा. एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली की तीन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. कई विमानों ने 4-4 घंटे की देरी से उड़ान भरी, जिससे यात्रियों को हवाई अड्डे पर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

झारखंड की राजधानी रांची समेत जमशेदपुर जैसे जिलों में निशुल्क आश्रय घर बहुत बड़ा सहारा देखने को मिल रहा है. रोड पर सोने वाले लोग और ठिठुरन में रात बिताने वालों को एक अच्छा खासा ठहरने के लिए जगह और मुफ्त में कंबल, चादर और अलाव जैसी सुविधा दी जा रही है. अब रोड पर यूं ही सोते हुए कोई नहीं दिख रहा है. प्रशासन लोगों को लगातार सुविधा मुहैया करा रहा है.

लोहरदगा का तापमान पहुंचा 4.1 डिग्री

लोहरदगा में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, आज के संभावित न्यूनतम तापमान की बात करें, तो लगभग सारे जिले का तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. ऐसे में आज कड़ी ठंड और काफी कंकनी वाली रात देखने को मिलेगी. ऱांची मौसम विभाग के अनुसार लोगों को कड़ाके की ठंड से सावधान रहना चाहिए.