Movie prime

झारखंड के लोगों को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, तापमान में हुई 4-5 डिग्री की बढ़ोतरी लेकिन अभी भी जारी रहेगा अलर्ट...

Jharkhand Weather Today: झारखंड में आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन यह राहत केवल आने वाले 2-3 दिनों के लिए ही है. 18 तारीख से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जाएगा...
 
JHARKHAND WEATHER TODAY

Jharkhand Weather Today:  रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक तो पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा है. दूसरी ओर हिमालय में भी फिलहाल बर्फबारी रुकी हुई है. यही कारण है कि वहां से जो हवा आ रही है. उसमें उतनी ठंड नहीं देखी जा रही है. इसीलिए न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री के बीच बढ़ोतरी देखी गयी गई है. ऐसे में आज लगभग हर एक जिले में न्यूनतम तापमान 10 से 11 के बीच रहने की संभावना है. इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.

jharkhand weather rainfall in 17 districts suddenly 5 degree decrease in  tempearture झारखंड के17 जिलों में होगी तेज बारिश, 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान;  तेजी से बढ़ेगी ठंड, Jharkhand Hindi ...

झारखंड में आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन यह राहत केवल आने वाले 2-3 दिनों के लिए ही है. 18 तारीख से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. जहां न्यूनतम तापमान में 5-6 डिग्री तक की गिरावट संभव है, लेकिन, अभी लोग शाम में अच्छी खासी  इवनिंग वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं.

बच्चे-बुजुर्ग ठंड से रहें सावधान
रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि न्यूनतम तापमान में केवल 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. ठंड खत्म नहीं हुई है. इसीलिए खास कर जो बच्चे और बुजुर्ग हैं. वह इस समय एकदम सावधान होकर रहें. धूप में भी बैठे हैं, तो चादर ओढ़ के बैठें. कई बार लोग हल्की ठंड को हल्के में ले लेते हैं और यही हल्की ठंड उन्हें गंभीर समस्या दे देती है.