Movie prime

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस ने रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन

Jharkhand Desk: आज 31 अक्टूबर 2025 को भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस यानी नेशनल यूनिटी डे  के रूप में भी मनाया जाता है. बता दें कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होंने केवल अपनी इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धि के बल पर 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को टूटने से बचाया था.
 
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti

Jharkhand Desk: आज 31 अक्टूबर 2025 को भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और 'लौहपुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. आज का दिन राष्ट्रीय एकता दिवस यानी नेशनल यूनिटी डे  के रूप में भी मनाया जाता है. बता दें कि सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होंने केवल अपनी इच्छाशक्ति और राजनीतिक बुद्धि के बल पर 562 रियासतों को एकजुट कर भारत को टूटने से बचाया था. यही कारण है कि उनके मजबूत नेतृत्व की वजह से उन्हें लौहपुरुष भी कहा गया. भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुलिस केंद्र पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )की ओर से शुक्रवार को "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत पोस्ट ऑफिस चौक से हुई, जो सदर थाना होते हुए पुलिस केंद्र परिसर में समाप्त हुई.

Sardar Vallabhbhai Patel: देश को एकजुट करने में थी लौहपुरुष की अहम भूमिका,  पुण्यतिथि पर पढ़ें उनके विचार - Sardar Vallabhbhai Patel Death anniversary  inspirational thoughts of the iron man ...

रन फॉर यूनिटी में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, सदर एसडीपीओ बाहमन टूटी, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी, परिचारी प्रवर मंशु गोप, प्रचारी संतोष कुमार, प्रतीक कुमार, सुनील किस्पोट्टा, सुबेदार बाबूलाल टुडु सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल हुए.



इस अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन, शाखा चाईबासा के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज, मंत्री तारा चांद महतो, उपाध्यक्ष किशुन मुर्मू, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मांझी, संयुक्त सचिव अनुप कुमार लाकड़ा तथा केंद्रीय सदस्य हवलदार मोहम्मद हजरत अंसारी भी उपस्थित रहे