Movie prime

बोकारो में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, 1 जवान जख्मी...

Bokaro: एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक पुपुनकी आश्रम में अनुयायियों की भीड़ आई हुई थी. इसी दौरान सड़क किनारे बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सड़क पर गाड़ियों को रोका जाने लगा. इसकी सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी पुलिस से उलझ गए और पुलिस पर पथराव कर दिया...
 
Bokaro News

Bokaro: चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी में पुलिस पर पथराव करने का मामला सामने आया है. मामले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है. घटना के बाद चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. पुलिस पथराव करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है. घटना थाना प्रभारी के चूक के कारण होने की बात लोग बता रहे हैं.

बड़ी खबर: बोकारो में पुलिस टीम पर हमला, एक जवान घायल, गाड़ी भी क्षतिग्रस्त

एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक पुपुनकी आश्रम में अनुयायियों की भीड़ आई हुई थी. इसी दौरान सड़क किनारे बैठकर कुछ युवक शराब पी रहे थे. इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सड़क पर गाड़ियों को रोका जाने लगा. इसकी सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी पुलिस से उलझ गए और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक पूर्व से थाने को आश्रम में लोगों के आने की सूचना दी गई थी बावजूद इसके थाना प्रभारी के द्वारा पहले से इस पर किसी तरह का कोई संज्ञान नही लिया गया था. मौके पर पुलिस अभी कैंप कर रही है.