Movie prime

28 महीने बाद मिली पूजा सिंघल को राहत, निलंबन हुआ रद्द

झारखंड के प्रशासनिक महकमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईपीएस अधिकारी पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार को उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पूजा सिंघल को 11 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी मनरेगा फंड में हुई भारी गड़बड़ी के चलते की गई थी। छापेमारी में उनके करीबी चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के ठिकाने से 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद हुए थे। सुमन कुमार को पूजा सिंघल का करीबी बताया गया था।
इस मामले में पूजा सिंघल को 28 महीने तक जेल में रहना पड़ा। हालांकि, 7 दिसंबर 2024 को उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। उन्होंने नए कानून के तहत हिरासत की अवधि के आधार पर जमानत की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।