Movie prime

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 दिसंबर को जमशेदपुर आएंगी, सचिव और आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा...

Jharkhand Desk: बैठक के बाद सचिव एवं जोनल आईजी द्वारा करनडीह स्थित कार्यक्रम स्थल एवं एनआईटी जमशेदपुर के अलावे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई तथा अचूक रूप से सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया...
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 29 दिसंबर को जमशेदपुर एवं आदित्यपुर आगमन प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसी क्रम में वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल तथा जोनल आईजी मनोज कौशिक द्वारा परिसदन जमशेदपुर में माननीय राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों को समीक्षा बैठक की. 

JHARKHAND NEWS

जिसमें पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी एवं सरायकेला खरसांवा के डीसी नितिश कुमार सिंह के अलावा पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडेय, सरायकेला खरसावां एसपी मुकेश लुणायत समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में परिभ्रमण मार्ग का मैपिंग करने, यातायात प्रबंधन, रास्ते से निर्माण सामग्री को हटाने, आवश्यकतानुरूप बेरिकेटिंग, पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति और ब्रिफिंग, रिहर्सल, पूरे क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित करने, प्रोटोकॉल का अनुपालन के संबंध में समीक्षा पर व्यवधानरहित कार्यक्रम संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

Jamshedpur visit of president of india : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सचिव और  एडीजी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा, सुरक्षा इंतजाम का लिया जायजा, डॉग  स्क्वायड ...

बैठक के बाद सचिव एवं जोनल आईजी द्वारा करनडीह स्थित कार्यक्रम स्थल एवं एनआईटी जमशेदपुर के अलावे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा की गई तथा अचूक रूप से सभी तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया. इस दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीडीसी नागेन्द्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद, नगर आयुक्त आदित्यपुर एवं उप नगर आयुक्त जेएनएसी, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी तथा सरायकेला खरसावां जिला के भी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.