Movie prime

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का जो संकल्प देश के सामने रखा है, वह भारत के पुनर्जागरण का मार्ग है: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा

Jharkhand Desk: “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का जो संकल्प देश के सामने रखा है, वह भारत के पुनर्जागरण का मार्ग है. भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए ‘स्वदेशी’ का भाव अनिवार्य है. जब हम अपने स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और संसाधनों को प्राथमिकता देंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा. 
 
AATMA NIRBHAR BHARAT

Jharkhand Desk: भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को डालटनगंज विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पलामू पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मेदिनीनगर परिसदन में पत्रकारों को संबोधित किया.

अर्जुन मुंडा

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ रहा है. आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय गौरव और सांस्कृतिक स्वाभिमान से जुड़ा जनआंदोलन है. हमें ‘हर घर स्वदेशी’ का मंत्र अपनाकर भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने में योगदान देना होगा.

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का जो संकल्प देश के सामने रखा है, वह भारत के पुनर्जागरण का मार्ग है. भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के लिए ‘स्वदेशी’ का भाव अनिवार्य है. जब हम अपने स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और संसाधनों को प्राथमिकता देंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा. 

भारत आज आत्मनिर्भरता और स्वदेशी चेतना के माध्यम से विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है. आर्थिक, तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है. आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हो चुका है और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है.

मुंडा ने कहा कि भारत में आज आम नागरिक तकनीकी रूप से सक्षम हो रहा है. लोग केवल आर्थिक नीति की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और नवाचार के साथ देश के विकास में योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांधीजी ने खादी और स्वदेशी को जीवन का हिस्सा बनाया था पर स्वतंत्रता के बाद वह आंदोलन कमजोर पड़ा.

बेहतर कार्य नहीं किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का आह्वान कर देश को पुनः स्वदेशी मार्ग पर अग्रसर किया है. अब देश के हर जिले को स्थानीय उत्पादों के माध्यम से ‘विकास का पायनियर’ बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज मोबाइल निर्माण में विश्व में तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और दवा उद्योग में भी तेजी से आत्मनिर्भर बन रहा है. 

उन्होंने बताया कि रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. भारत अब स्वदेशी सैटेलाइट पर निर्भर है. मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ‘पीएम गति शक्ति योजना’ देशभर में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने बताया कि देश में अब चिप निर्माण, रिफाइंड तेल उत्पादन और देशज खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. 

झारखंड की खनिज संपदा का उपयोग स्थानीय विकास और युवाओं के रोजगार के लिए किया जाना चाहिए. राज्य के विकास से देश का विकास संभव है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सांसद वीडी राम, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, लवली गुप्ता, दुर्गा जौहरी, किशोर पांडेय, शिव मिश्रा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.