स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस को देख युवती ने बिल्डिंग से लगाई छलांग
Oct 3, 2024, 16:04 IST
राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित स्पर्श सैलून एंड स्पा सेंटर पर आज पुलिस ने छापेमारी की। यह कार्रवाई सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने की, जब उन्हें सूचना मिली कि स्पा की आड़ में वहां अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे सैलून पर छापा मारा।
जैसे ही पुलिस स्पा सेंटर में पहुंची, वहां मौजूद युवक और युवतियां भागने लगीं। इस दौरान एक युवती ने पहली मंजिल से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, स्पर्श सैलून एंड स्पा सेंटर के मालिक मधुकम स्थित साई विहार कॉलोनी के रहने वाले हैं। वे स्पा सेंटर के साथ-साथ ठेकेदारी का भी काम करते हैं। छापेमारी के दौरान दोनों फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।







