Movie prime

झारखंड में होगी बारिश...रांची, लातेहार का तापमान पहुंचा 14 डिग्री

Jharkhand Desk: दीपावली और छठ पर्व के दौरान राज्य के कई इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार 20 अक्तूबर को झारखंड के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
 
JHARKHAND NEWS

Jharkhand Desk: झारखंड की रांची में सारे लोग दिवाली को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. लोग अपने घरों में लाइट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुके हैं, लेकिन बस एक ही प्रार्थना कर रहे हैं कि इस बार बारिश न हो, जिससे नवरात्रि की तरह और यह त्यौहार भी बेरंग ना हो जाए. ऐसे में रांची मौसम विभाग का अलर्ट आ गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के दिन आसमान में आंशिक बादल दिआई देंगे, लेकिन बारिश को होने की कोई संभावना नहीं है.

लातेहार का तापमान पहुंचा 14 डिग्री
वहीं, पिछले 24 घंटे में अच्छी खासी ठंड देखने को मिली. शाम के 6:00 बजे के बाद ही मौसम ने करवट ले लिया और अब आलम ऐसा है कि बिना शॉल का बाहर निकलना लोगों का मुश्किल हो गया है. रांची, खूंटी और लातेहार समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया है.  वहीं, झारखंड के ज्यादा जिलों का अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया है.

प्रमुख शहरों का तापमान और AQI आंकड़ा रविवार का है

STATISTICS

दक्षिणी और मध्य भाग में छाए रहेंगे बादल
आज खासतौर पर मध्य भाग जैसे रांची, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार और दक्षिणी भाग जैसे पूर्वी व पश्चिम सिंगभूम, सरायकेला खरसावां व सिमडेगा. इन जिलों में आंशिक बादल दोपहर के समय देखा जा सकता है, लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है. आंशिक बादल की वजह से दोपहर में ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं.