Movie prime

रामगढ़ : चुट्टूपालु घाटी में एलपीजी से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलटा, बड़ा हादसा टला

रामगढ़ जिले की खतरनाक चुट्टूपालु घाटी, जिसे "मौत की घाटी" भी कहा जाता है, में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ। गड़के मोड़ के पास एलपीजी से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच-33 पर लंबा जाम लग गया। टैंकर पारादीप से नेपाल के काठमांडू जा रहा था।

हादसे की वजह और घटनास्थल की स्थिति
टैंकर चालक मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि घाटी में एक खराब ट्रेलर को पार करने के दौरान पीछे से रेलवे स्लैब लदे एक खुले ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और बीच सड़क पर पलट गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि टैंकर से एलपीजी गैस का कोई रिसाव नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हाइड्रा, क्रेन और फायर ब्रिगेड की मदद से टैंकर को हटाने का प्रयास किया गया। घाटी क्षेत्र में लगे जाम को खोलने के लिए वन वे ट्रैफिक चालू किया गया है। वहीं इस दुर्घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण खतरा बहुत बड़ा था। प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर कार्रवाई की और जल्द ही यातायात को पूरी तरह से बहाल करने की बात कही।