रामगढ़ : तेज रफ्तार ट्रक ने ले ली होमगार्ड जवान की जान, ड्यूटी के दौरान सड़क पार करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में एनएच-33 फोरलेन के नया मोड़ चौराहे पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में रात्रि गश्ती दल के एक होमगार्ड जवान की जान चली गई। तेज गति से आ रहे एक मिनी ट्रक ने गश्त कर रहे सुरेंद्र कुमार मेहता को उस समय टक्कर मार दी जब वह सड़क पार कर रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी जैसी दुकान में घुस गया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
कुजू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात्रि गश्ती दल इलाके में सामान्य गश्त कर रहा था। तड़के लगभग 3:30 बजे टीम नया मोड़ फोरलेन चौराहे पर पहुंची। इसी बीच, होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार मेहता ने शौच के लिए वाहन से नीचे उतरकर सड़क पार करने की कोशिश की। तभी अचानक तेज रफ्तार से आती मिनी ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर ही हो गई मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान के शरीर के बाएं हिस्से, हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं। सुरेंद्र कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि, साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि ट्रक टक्कर मारने के बाद झोपड़ी जैसी दुकान में जा घुसा और चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस लाइन में दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
पोस्टमार्टम के बाद सुरेंद्र कुमार मेहता के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया, जहां साथी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। घटना की जानकारी मिलते ही कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जो अस्पताल पहुंचकर सदमे में हैं।
एसपी अजय कुमार ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को सभी सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि होमगार्ड सुरेंद्र कुमार मेहता की ड्यूटी के दौरान हुई इस दुखद मृत्यु पर पूरा पुलिस विभाग शोक संतप्त है और परिवार के साथ खड़ा है।







