Movie prime

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची रेलमंडल ने छठ पूजा के लिए 20 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया, देखें पूरी लिस्ट

Jharkhand Desk: रांची रेलमंडल की वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुचि सिंह ने गुरुवार को रांची स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें पटना, आरा और गोरखपुर सहित कई जिलों के लिए चलाई जा रही हैं. आप यहां इन ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं, जिनकी मदद से यात्रियों को छठ पूजा में आवागमन की सुविधा मिलेगी.
 
Special Train

Jharkhand Desk: हर साल की तरह इस साल भी छठ को लेकर ट्रेन में खचाखक भीड़ चल रही है. जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करवा लिया उनके लिए तो ठीक है  जिन्होनें टिकट नहीं करवाया उनके लिए बहुत मुश्किल है. इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए रांची रेलमंडल से नियमित ट्रेनों के अलावा छठ पूजा के लिए 20 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रांची रेलमंडल की वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुचि सिंह ने गुरुवार को रांची स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें पटना, आरा और गोरखपुर सहित कई जिलों के लिए चलाई जा रही हैं. आप यहां इन ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं, जिनकी मदद से यात्रियों को छठ पूजा में आवागमन की सुविधा मिलेगी.

यहां देखिए स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

• सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक पूजा-दिवाली-छठ स्पेशल (वाया रांची) ट्रेन का परिचालन 4 अगस्त से 24 नवंबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से और 7 अगस्त से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को अजमेर से.

• भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर दिवाली पूजा फेस्टिवल स्पेशल (वाया रांची) का परिचालन 19 अगस्त से 30 नवंबर तक हर दिन भुवनेश्वर से और 20 अगस्त से 1 दिसंबर तक हर दिन धनबाद से.

• कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची) का परिचालन 5 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को कोयंबटूर से और 8 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को धनबाद से.

• पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल (वाया रांची) का परिचालन 6 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से और 9 सितंबर से 2 दिसंबर तक हर मंगलवार को बरौनी से.

• चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया रांची) का परिचालन 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चर्लपल्ली से और 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को रक्सौल से.

• रांची-गोरखपुर-रांची साप्ताहिक दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से और 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को गोरखपुर से.

• रांची-आनंद विहार टर्मिनल-रांची दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर शुक्रवार को रांची से और 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से.

• अजमेर-रांची-अजमेर स्पेशल का परिचालन 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को अजमेर से और 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को रांची से.

• रांची-पूर्णिया कोर्ट-रांची साप्ताहिक दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को रांची से और 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पूर्णिया कोर्ट से.

• रांची-जयनगर-रांची साप्ताहिक दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से और 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को जयनगर से.

• रांची-आरा-रांची साप्ताहिक पूजा/दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 28 सितंबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रांची से और 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आरा से.

• रांची-कामाख्या-रांची साप्ताहिक पूजा/दिवाली/छठ स्पेशल का परिचालन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से और 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को कामाख्या से.