रिश्वत लेते धराये रांची सदर अंचल के अंचलाधिकारी, एसीबी ने किया गिरफ्तार
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई अब और तेज हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को एसीबी की टीम ने रांची सदर अंचल के अंचलाधिकारी मुंशी राम को गिरफ्तार किया, जो जमीन संबंधी कार्यों में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
एसीबी को जानकारी मिली थी कि मुंशी राम जमीन के कामों के बदले रिश्वत लेते हैं। इसके बाद एसीबी ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सीओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसीबी की टीम अपने साथ लेकर चली गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची सदर अंचल में जमीन के रसीद से लेकर दाखिल खारिज जैसे कामों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा था। अधिकारी बिना पैसे के कोई काम नहीं करते थे। एसीबी को इस तरह की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरी रणनीति के तहत सीओ को रंगे हाथ पकड़ लिया।