Movie prime

रांची : छात्रों का आंदोलन फिर होगा तेज, बापू वाटिका में आज लगेगी 'छात्र अदालत'

नवरात्रि और दशहरा के बाद रांची में छात्रों का आंदोलन फिर से गति पकड़ने वाला है। छात्र नेता इमाम सफी के अनुसार, आज रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में 'छात्र अदालत' का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों से लगभग एक लाख छात्रों के जुटने की उम्मीद है। इस अदालत में छात्रों का मुख्य मुद्दा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की सीजीएल परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर केंद्रित होगा। छात्र इस परीक्षा को रद्द कराकर दोबारा आयोजित कराने की मांग कर रहे हैं।
यह 'छात्र अदालत' छात्रों द्वारा आंदोलन की आगामी रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। आंदोलन के नेताओं ने जेएसएससी सीजीएल और अन्य परीक्षाओं के सभी छात्रों से अपील की है कि वे सोमवार को एकजुट होकर अपनी ताकत का प्रदर्शन करें, जैसा कि उन्होंने 26 और 30 सितंबर को किया था।